ChaibasaFeatured

तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पिछड़े वर्ग की आरक्षण की बात सांसद गीता कोड़ा ने रखी

पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कृत संकल्पित : चंद्रशेखर दास

चाईबासा। झारखंड प्रदेश द्वारा आहूत तीन दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी उमंग सिंघार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कॉन्ग्रेस पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिलाष साहू सहित , मंत्री गण ,सांसद , विधायकों एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सांसद सह कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने विचार मंथन संगोष्ठी के उपरांत 27% आरक्षण झारखंड में पिछड़ी जातियों को देने के संदर्भ में बात रखी, उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए अन्य जातियों के आरक्षण को बिना प्रभावित किए ,पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए,
पूर्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष {पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ} चंद्रशेखर दास ने रांची में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के समक्ष पिछड़ी जातियों के लिए झारखंड में 27% आरक्षण की बात रखी थी, इसको संज्ञान में लेकर माननीय सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आयोजित चिंतन शिविर में इस पर विचार मंथन किया, कहा की पिछड़ी जातियों को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी संकल्पित है , इस आशय से झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को अवगत कराने की बात कही,
पश्चिमी सिंहभूम जिला पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा पिछड़ों के उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती गीता कोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द पिछड़ों को भी न्याय मिलेगा, आभार व्यक्त करने में पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ के झिंकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप और सदर प्रखंड अध्यक्ष सिंगराय गोप ,सुशील दास इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button