तीन दिवसीय एन सी डी मॉड्यूल ट्रेनिंग का शुभारंभ
जमशेदपुर। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार, जमशेदपुर में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में जिले में तीन दिवसीय एन सी डी मॉड्यूल ट्रेनिंग की शुरुआत हुई । इस प्रशिक्षण में सीएचओ और स्टाफ नर्स भाग ले रहे हैं । सिविल सर्जन ने सभी प्रतिभागियों को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधायें देने तथा ग्रामीण स्तर पर सहिया से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंच सके । प्रशिक्षक डॉ कुंदन कुमार ने एनसीडी से संबंधित डायबिटीज हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर व शुगर के मरीजों की जांच एवं अन्य चिकित्सीय जानकारी साझा किए। प्रशिक्षक सुधांशु ने महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार की आंतरिक परेशानी, मानसिक, शारीरिक समस्याओ हेतु HWC में आने वाले सभी मरीजों को सही प्रकार से सुविधा प्रदान एवं उसकी जांच तथा काउंसलिंग करने के लिए जानकारी साझा किए। इस दौरान सदर अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।