तीन दिन के भीतर सुधरेगी मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस नहीं करेगी दुर्व्यवहार : एस एस पी
मानगो में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी केखिलाफ एसएसपी किशोर कौशल से विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर। मानगो में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे सड़क की चौड़ाई कम होने से राहगीरों का हाल मुहाल है. लोग घंटों जाम में फँस रहे हैं। एंबुलेंस से लेकर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल छुट्टी के बाद जाम में फँस कर भूख से बिलबिलाते रहते हैं। इन सबके बीच ही मानगो में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली व आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार से मानगो वासी परेशान हैं। मानगो क्षेत्र में धड़ल्ले में नशा का कारोबार चलने के साथ ही हत्या, लूट, छिनतई जैसी घटना आम हो गई है, लेकिन इनसे निबटने के बजाय पुलिस कर्मियों द्वारा सिर्फ हेलमेट चेकिंग के नाम पर मानगोवासियों को परेशान किया जा रहा है। इसे देखते हुए माननीय विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्हें वस्तुस्तिथि से अवगत कराया। साथ ही 22 मार्च को मानगो में एक ही गाड़ी का दो चालान काटने के मामले में नए सिरे से जांच कर दोषी ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की. ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो। एसएसपी किशोर कौशल ने मानगो के लोगों से जुड़ी परेशानियों को गंभीरता पूर्वक सुना, साथ ही कहा कि तीन दिनों के भीतर मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाएगा. चेक पोस्ट की संख्या कम की जाएगी, साथ ही मानगो के लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करने की बात कही। कहा कि उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पप्पू सिंह ने कहा कि एसएसपी द्वारा तीन दिन की मोहलत के बाद सारी स्तिथियों में अगर बदलाव नहीं होता है, मानगो के लोगों के साथ पुलिस अगर अपना व्यवहार नहीं सुधारती है तो विधायक सरयू राय के निर्देश पर पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान उपेन्द्र सिंह मस्तान, मुकेश सिंह समेत विभिन्न ज़ोन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, हिंदू नव वर्ष के संरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह उर्फ मस्तान
संतोष भगत मुकेश सिंह बाला प्रसाद लालू गॉड राजदीप यादव मंटू शर्मा प्रवीण सिंह वीरू सिंह, जिला सदस्य खोगन महतो।