FeaturedJamshedpurJharkhand
तीनप्लेट पहलवान होटल के नजदीक शब्बील लगाई गई
जमशेदपुर : शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव जी की स्मृति में ज्ञानी कुलदीप सिंह गिल परिवार द्वारा पहलवान होटल तीन प्लेट रोड के समीप मीठे शरबत पानी की शब्बील लगाई गई एवं चने का प्रसाद बांटा गया इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरपर्सन मैं सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला जसपाल सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे सेंट्रल नौजवान सभा की प्रधान अमरीक सिंह परविंदरजीत सिंह नवनीत सिंह सर ताज सिंह आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे और इस भीषण गर्मी में लोगों को शरबत बाट कर राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे थे