FeaturedJamshedpurJharkhand
तीजन बाई को निर्मल भवन में पुस्तिका भेंट की गयी
जमशेदपुर । पंडवानी की विश्व प्रसिद्ध कलाकार पदम्विभूषण पुरस्कार से सम्मानित तीजन बाई युगांतर भारती के आमंत्रण पर रांची, मोरहाबादी मैदान में आयोजित पर्यावरण मेला में अपनी पंडवानी कला का प्रदर्शन करने आई थी। रांची से वापस छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में आज जमशेदपुर स्थित निर्मल भवन में युगांतर भारती के कोषाध्याक्ष अशोक गोयल ने उनसे शिष्टाचार मुलाकत की। इस दौरान त्रैमासिक पत्रिका मरुधर के स्वर के संपादक महेश अग्रवाल भी मौजुद थे उन्होंने पत्रिका का नया अंक श्रीमती तीजन बाई को भेंट की। ‘मरुधर के स्वर’ मरुधर साहित्य ट्रस्ट की एक निःशुल्क गृह पत्रिका है। अशोक गोयल पत्रिक के संवर्द्धक सदस्य हैं।