FeaturedJamshedpur
तिलक पुस्तकालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस के पुर्व संख्या पर कांग्रेस भवन जमशेदपुर तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला के शहीदों को सम्मानित करने का काम किया उनके परिजनों को गांधी टोपी देकर सम्मानित किया जिस अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय खान ने की संचालन संजय सिंह आजाद ने किया मुख्य अतिथि मथारु ने इस प्रकार की कार्य का सराहनीय किया इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भागीदारी सुनिश्चित की और सफल बना कर आयोजन में मुख्य रूप से नटटु झा रुहुल जमील अहमद शफी अहमद खान अभिजीत सिंह राहुल गोस्वामी रिन सिंह रियाजुद्दीन खान अंसार खान आमिर सोहेल प्रिंस सिंह बृजेंद्र तिवारी गुरदीप सिंह जिन्होंने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।