FeaturedJamshedpur

पंजाब सरकार की ओर से स्वर्ण आयोग गठन किए जाने के लिए स्वागत योग्य : डी डी त्रिपाठी

जमशेदपुर। राष्ट्रीय सवर्ण महासंघ फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी डी त्रिपाठी ने काँग्रेसनीत पंजाब की चरनजीत सिंह चन्नी सरकार द्वारा सवर्णों के चिर परिचित माँग#सवर्ण आयोग का गठन किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया हैं। त्रिपाठी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सवर्णों के खिलाफ चल रहे राजनीतिक घृणा और अस्पृश्यता को समाप्त करने में ये पहल मील का पत्थर साबित होगा। श्री त्रिपाठी ने भाजपानीत यूपी एवं केंद्र सरकार को आगाह किया कि 2022 के आसन्न विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी अपने संगठनात्मक स्वरूप में सवर्ण मोर्चा एवं राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन यदि नहीं करती हैं तो आने वाले चुनाव का परिणाम चौकाने वाले होंगें ….इसके लिए भाजपा नेतृत्व को तैयार रहना होगा। क्योंकि सवर्णो के खिलाफ राजनीतिक घृणा परोसकर अन्य वर्गों का वोट हासिल करने की मंशा अब देश मे सफल नहीं होने वाली। फुट डालों और सत्ता पाओं की नीति अब स्वयं पर बूमरैंग की तरह प्रहार करेगा । त्रिपाठी ने पंजाब की चेन्नी सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि सवर्णों की हित की अनदेखी कर कोई भी पार्टी अब सत्ता का स्वप्न देखना छोड़ दें।और भारतीय जनता पार्टी के पास अंतिम अवसर हैं कि वो साबित करें कि वो सवर्ण विरोधी नहीं हैं बल्कि अपने कथन सबका विश्वास के लिए कार्य करती हैं ।अन्यथा जीतन राम मांझी केस में जो विद्रूप चेहरा पार्टी नेतृत्व का सामने आया हैं उसका परिणाम भी जल्द दिखेगा और सवर्णों की उपेक्षा का परिणाम भी सामने होगा।
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश सलाहकार डॉ दिलीप ओझा एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबू बिरेन्द्र सिंह ने भी पंजाब सरकार की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सवर्णों के राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक गजेंद्र मणि त्रिपाठी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओ पी सिंह,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डीडी त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संयोजक जय कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रहे संघर्ष का जीत बताया और कहा कि हम लड़ेंगे,करेंगे और सवर्णों के हित और सांस्कृतिक रष्ट्रवाद को अक्षुण रखने के इस जंग को अवश्य जीतेंगे।

Related Articles

Back to top button