FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तिरुपति संस्था की ओर से सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव


जमशेदपुर : तिरुपति संस्था ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कदमा स्थित हेम छाया हाउसिंग कंपलेक्स हॉल में मनाया धूमधाम से सावन सुहागिन महिलाओं के साथ सावन मिलन समारोह। सावन मिलन समारोह की अध्यक्षता तिरुपति संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य के द्वारा प्रदीप प्रज्वलित कर सभी महिलाओं द्वारा शिव चर्चा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से की गई । शिव चर्चा के बाद सभी महिलाओं ने अपने-अपने कला को प्रस्तुत कर भरपूर मनोरंजन का लाभ उठाया उसके बाद केक काटते हुए एक दूसरे को सावन की बधाई दी एवं सदासुहागिन रहने का आशीर्वाद बड़ों से प्राप्त किया। और सभी महिलाओं को चूड़ी सिंदूर मेहंदी बिंदी सुहाग के वस्तुएं मां गौरी के आशीर्वाद स्वरूप दी गई तिरुपति संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को कर घर में रहने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित कर उनके भीतर की भावना एवं कला को प्रस्तुत करना एवं वुमेंस एंपावरमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। जिससे महिलाओं में स्वाभिमान, सम्मान एवं आत्मनिर्भर होने जैसी भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है। तिरुपति संस्था का लक्ष्य नारी उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाली और विकास के तहत संस्था महिलाओं को जागरूक करने एवं उनके भीतर की क्षमता को निखारने का प्रयास में सत्ता सतह लगी रहती है।जिसमें मुख्य रुप से राधा अचार्य, अनीशा श्रीवास्तव, स्वीटी झा, पुष्पा सिंह, ने मुख्य भूमिका निभाई और जया अभिलाषा श्रुति मौली नीलम प्रिया सुमित्रा रीना सिंह सहित सभी महिलाएं उपस्थित होकर सावन मिलन का भरपूर आनंद लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button