ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNationalUncategorized

तिरुपति संस्था की ओर से कदमा में होली मिलन समारोह आयोजित

जमशेदपुर। शुक्रवार- कदमा के डीवीसी पावर हाउस नियर हेमछाया हाउसिंग कंमपलेस ग्राउंड में तिरुपति संस्था की तरफ से तिरुपति संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम राधे कृष्ण की पूजा अर्चना कर उनके साथ फूलों की होली खेली गई।सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। तथा फिल्मी संगीतों पर महिलाएं ने डांस मस्ती किया एवं पारंपरिक पकवान खाकर एक दूसरे को गले लगा कर लगाकर होली मनाई तिरुपति संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्या ने सभी से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा किसी भी फैलाए गए खबर को नजर अंदाज नहीं करते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें। होली के दौरान अपने पड़ोस में विधि व्यवस्था खराब करने वाले शराबियों एवं हुडदंगियों पर विशेष नजर रखें किसी भी तरह का गलत अफवाह से बचने की सलाह देते हुए शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की तथा शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button