FeaturedJamshedpurJharkhand

तार गिरने की सूचना पर मौलाना अंसार खान रोड नंबर 13 ए बिलाल मस्जिद क्षेत्र पहुंचे

जमशेदपुर । झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष वह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान रोड नंबर 13 ए बिलाल मस्जिद क्षेत्र में पहुंचे। क्योंकि मेन रोड पर बिजली का तार गिर जाने के कारण तमाम बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए और बस्ती में बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रोड नंबर 13 बस्ती से तार गिरने की सूचना अरमान अली ने दी।मौलाना अंसार खान फोन बस्ती पहुंचते ही दोनों तरफ से रास्ते को ब्लॉक कराया गया। फिर बिजली विभाग को फोन करके लाइन को कटवाया गया। अंसार खान ने बताया एक हफ्ता पहले इसी क्षेत्र के तारों को चेंज करने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया गया था। जो अभी तक तारों को चेंज नहीं किया गया।मैं फिर दोबारा से बिजली विभाग को खबर करना चाहता हूं। यहां के तारों के हालात बदतर हालत हो चुकी है। कभी भी किसी भी समय घटना घट सकती है। बिजली विभाग ने फौरन इलेक्ट्रिशियन धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद आलम, धर्म सिंह और मोनू को भेजा। तार जोड़ने के बाद बिजली बहाल की गई। मौलाना अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया सोमवार को बिजली विभाग के जीएम से मिलकर तारों की जगह केबल लगाने का काम करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button