तारा सिंह ने शुकराना अदा किया, शहीद पर्व के बाद बनाएंगे कमेटी

जमशेदपुर। सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान तारा सिंह ने चुनाव जीतने पर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज का शुकराना अदा किया और संगत के प्रति आभार जताया।
सोनाली गुरुद्वारा में दीवान सजा कीर्तन गायन हुआ शब्द विचार हुए और लोगों ने श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया।
इस मौके पर बारीडीह गुरुद्वारा की ओर से प्रधान कुलविंदर सिंह चेयरमैन करतार सिंह, वीर खालसा दल की ओर से पप्पू भाटिया एवं हरविंदर सिंह मंटू तथा रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से प्रधान हरमिंदर सिंह एवं अजीत सिंह गंभीर ने शॉल ओढ़ाकर कर उन्हें सम्मानित किया। कानून व्यवस्था में मददगार रही सोनारी थाना के पदाधिकारियों को भी गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
तारा सिंह की ओर से बताया गया कि शहीद पर्व के बाद कमेटी का गठन किया जाएगा और सभी को अपेक्षित सम्मान कमेटी में दिया जाएगा। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, प्रदीप, हरजीत सिंह विरदी, बलबीर सिंह गिल, बागबेड़ा गम्हरिया हरहरगुट्टू कमेटी के प्रधान के साथ ही संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थे