FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

तरहार की शान रामजानकी कुटी मंदिर के अस्तित्व पर संकट, कब्जा हो रहे तालाब न पुलिया न सड़क न बिजली की व्यवस्था जाने कौन है जिम्मेदार

नेहा तिवारी
प्रयागराज। लालापुर नाले पर पुल नही, पैदल मार्ग नही, विधायक सांसद और प्रशासन के यहां कोई सुनवाई भी नहीं। नाले के पानी स्तर कयी गुना बढ़ जाने के कारण रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाता है। इस नाले पर पुल नही है, इसलिए स्थानीय राम भक्त व आम लोग बढ़ हुए पानी के बीच से अपनी जान खतरे मे डालकर निकलते हुए नजर आते हैं। उन्होने पानी मे बडे़ पत्थर रखकर रास्ता बनाया और नाले को पार किया।

PHC हाँस्पिटल लालापुर के पास से नाले से हर रोज स्कूली बच्चे और सैकडो़ ग्रामीण विभिन्न इलाको के लिए गुजरते है। नाले के पानी की वजह से उन्हे परशानी आती है। ग्रामीण राजेन्द्र पाण्डेय, वंशीधर, रमाशंकर, वीरेंद्र पाण्डेय, सुरेन्द ,दीपक, आशीष शुक्ला प्रधान गोइसरा व प्रधान लालापुर आदि ने बताया की प्रतिदिन नाले के बीच से प्रतिदिन, मदूरी ,लालापुर, ओठगी से मदूरी प्रतापपुर के लोग गुजरते है। उनका रास्ता बहुत पूराने वर्ष का है।

Related Articles

Back to top button