तमाम समस्याओं के निदान का नाम है कंसल्टेंसी
एक्सएलआरआइ में कंसल्टिंग कॉन्क्लेव - फुलक्रम 2022 का किया गया आयोजन
एक्सएलआरआइ के कौटिल्य कंसल्टिंग क्लब की ओर से कंसल्टिंग कॉन्क्लेव फुलक्रम 2022 का आयोजन किया गया. “डिकोडिंग द फ्यूचर ऑफ कंसल्टिंग” थीम पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस जॉर्ज व एकेडमिक डीन डॉ संजय पात्रों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान फादर एस जॉर्ज ने सभी को संबोधित करते हुए कंसल्टेंसी को आज के दौर की जरूरतें बतायी. साथ ही आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का कितना महत्व बढ़ेगा, इससे जुड़ी बातें भी बतायी. डीन एकेडमिक्स डॉ. संजय पात्रो ने बाताया कि कैसे डिजिटल युग में चीजें पूर्व की तुलना में तेजी से बदल रही है. उन्होंने कंसल्टेंसी के क्षेत्र में इंडस्ट्री में संभावनाओं से जुड़ी जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद असेंचर के टेक स्ट्रेटेजी एंड एडवाइजरी के एमडी गणेशन रामाचंद्रण ने कहा कि कंसल्टेंसी वह विद्या है जिसके जरिये हम अपने क्लाइंट की सभी समस्याओं का हल करते हैं. साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में भी विशेषज्ञता हासिल करने पर बल दिया. कहा कि अब जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स, मास्टर ऑफ नन का कॉस्पेप्ट नहीं चलने वाला है. इस दौरान डेलॉइट इंडिया के कंसल्टिंग पार्टनर प्रखर त्रिपाठी ने डिकोडिंग के विषय पर चर्चा की. उन्होंने इंडस्ट्री में विलय व अधिग्रहण किस-किस प्रकार से हो सकते हैं, इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बतायी. इस दौरान जेडएस एसोसिएट्स के चीफ प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर अभिषेक त्रिगुणित ने कंसल्टिंग फर्म में संगठनात्मक रूप से होने वाले बदलावों से जुड़ी जानकारी दी. इस दौरान तीन पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों से अपनी बातों को प्रस्तुत किया.