तनाव होना जरूरी है मगर उतना ही जितना चाय में चीनी जरूरी -बिजेंद्र
जमशेदपुर । शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने छात्र- छात्राओं, अभिभावकों से आग्रह किया है की 10वी एवं 12 वीं सभी बोर्ड परीक्षा लेकर छात्रो में बढ़ रहे तनाव, छात्रो पर अधिकतम प्रतिशत का दबाव , बेह्तर कॉलेज में नामंकन के दबाव के कारण आज कल के छात्रो पर दिन प्रतिदिन तनाव बढ़ रहा है। कभी भी परीक्षा या अन्य कारणों से थोड़ा भी घबराहट , बैचनी, हो तो मुस्कान के हेल्पलाइन नम्बर- 8092867918 पर 24 घंटे निःशुल्क (गोपनीय) परामर्श लेकर तनाव मुक्त हो सकते है। जिंदगी अनमोल है जीवन जीने के लिए है। दौड़ भाग के समय में किसी के साथ ऐसी बातें न कसरें जिससे उसको खराब लगे। बच्चों से तुलनात्मक बात बार -बार नही करना चाहिए। कंही से आने पर सबसे पहले एक ग्लास पानी देना चाहिए ना कि भड़काऊ बात कहनी चाहिए। जीवन मे तनाव होना जरूरी है मगर उतना ही जितना कि चाय में चीनी जरूरी है, उक्त बातें मुस्कान संस्था के महासचिव बिजेंद्र कुमार ने कही। मुस्कान आपकी सहायता के लिए निः संकोच 24 घंटे हेल्पलाइन नम्बर पर आपकी सेवा के लिए उपलब्ध है।