FeaturedJamshedpurJharkhand

मुसाबनी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित

जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज मुसाबनी प्रखंड सभागार में श्री अमित आलदा,एसडीएलएससी, घाटशिला की अध्यक्षता में ऑगनबाड़ी केन्द्र सेविकाओं के संग बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी भी उपस्थित थी। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएलएससी, घाटशिला द्वारा फंडामेंटल राइट एन आर्टिकल 32 पर जोड़ देते हुए
कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का मंतव्य यही था कि महिलाओं को उनकी क्षमता प्रदान की जाए तथा महिला सशक्तिकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि माहिलाओं के लिए कुछ अपनी तरफ से कदम उठायें। महिलाओं का सम्मान करें सिर्फ 8 मार्च को नहीं हर दिन तभी सही मायनो में समझा जा सकेगा की महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिया जा रहा है अपने घर से ही अपनी माताओं बहनो को सम्मान और स्नेह दें पुरुष प्रधान समाज की जंजीरों से महिलाओं को न जकड़ें उनका भी अपना अस्तित्व है। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को को मनाया जाता है। महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान तथा उपलब्धियों को पहचान दिलाने के लिए यह हर वर्ष मनाया जाता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि आज के समाज में महिलाओं का योगदान पुरुषों के बराबर रहा है बल्कि वे पुरुषों से भी आगे निकल गयी हैं। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हेल्थ सेक्टर और ऐसे ही कई क्षेत्रों में जिसकी कल्पना पहले की सामाजिक स्थिति में करना नामुमकिन सा था उन सभी क्षेत्रों में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। किन्तु अभी भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हे महिलायें सिर्फ घर की चार दीवारी में ही अच्छी लगती हैं। अभी भी भारत ही नहीं बल्कि विकासशील देशों में महिलाओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। मौके पर बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक समेत सेविका, सहिया आदि उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button