FeaturedJamshedpurJharkhand

ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा 30 दिसंबर को पहुंचेगी जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में स्वागत और शिव मंदिर में होगा भजन

जमशेदपुर। भारत भ्रमण पर निकली कुल देवी श्री ढांढण वाली दादी मां (श्री टीडा गेला दादी जी) की दिव्य ज्योत रथयात्रा सोमवार 30 दिसम्बर को जुगसलाई पहुॅचेगी। जुगसलाई चौक बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में दोपहर 3 बजे दिव्य ज्योत रथयात्रा का स्वागत किया जायेगा। इसके बाद स्वागत यात्रा आरंभ होगा, जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित श्री राजस्थान शिव मंदिर पहुॅचकर संपन्न होगी। स्वागत यात्रा में छउ नृत्य, ऊंट की सावरी, बैंड बाजा, सभी भक्त दादी मां की ध्वजा लेकर साथ चलेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे से शिव मदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें आमंत्रित कलाकार कोलकाता के मूलचंद बजाज, अविनाश अग्रवाल, मोनू मोर एवं कविता अग्रवाल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। इसका आयोजन श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटानगर द्धारा किया जा रहा हैं। इसे सफल बनाने में संस्था से जुड़े भरतिया एवं बजाज परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं। मालूम हो कि राजस्थान के फतेहपुर के श्री टीडा गेला से कुल देवी मां ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा यात्रा विगत 11 दिसंबर को ढांढण शक्ति धाम से शुभारंभ हुई हैं, जो भारत भ्रमण कर वापस 25 जनवरी को राजस्थान ढांढण शक्ति धाम में पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button