ड्रग्स के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों।ने बनाई रणनीति
नेहा तिवारी
शाहजहाँपुर जनपद में अफीम/डोडा की अवैध खेती को रोकने व नशीली ड्रग्स के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने तथा ड्रग्स के नशे से होने वाले नुकसान के प्रति आम जन को जागरूक करने के उदेश्य से जिला स्तरीय गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेकटे़ट सभागार में अहूती की गई। ईस अवसर में जनपद में मादक पदार्थो की तरक्की को रोकने हेतु अभिसूचना/ सूचनाओं का आदान -प्रदान किए जाने से सम्बनिधत उल्लेखित बिन्दुओ पर गंभीरता से चर्चा करते हुए व्यापक रणनीति बनाई गई। अफीम एवं पोस्ते के अवैध खेती पर की जा रही निगरानी पर भी गंभीरता से समीक्षा की गई। एवं मादक पदार्थो से होने वाले नुकसान पर व्यापक जागरूकता व प्रचार – प्रसार हेतु अवश्यक दिशा निर्देशन दिए गए। इसी कड़ी में मादक पदार्थो की पहचान करने सम्बन्धीत अवश्यक उपकरणों की आवश्यकता पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया की जनपद की पहचान में वर्ष 2020 के अंत में 18 केस तथा माह अगस्त 2021 में 21 केस पकड़े जाने पर एक विशेष उपलब्धि हासिल की हुई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशाशन राम सेवक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।