AccidentFeaturedJamshedpurJharkhand
ड्यूटी से वापस लौट रहे टाटा मोटर्स कर्मी के उपर गिरा पेड़ का डाल गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती
जमशेदपुर;मंगलवार की रात टेल्को थाना के पास पेड़ की टहनी गिरने से टाटा मोटर्स कर्मी गुरदीप सिंह उर्फ पप्पू की हालत गंभीर बनी हुई है प्रत्यसक्ष्दर्शियो के अनुसार गुरदीप पप्पू अपनी ड्यूटी पूरी कर घर जा रहे थे इसी बीच तेज आंधी पानी की वजह से पप्पू टेल्को थाना के समीप एक पेड़ के नीचे छुप गए जब आधी और बारिश थोड़ी कम हुई तो गुरदीप सिंह अपने बेटे के साथ अपने घर जाने लगे तभी अचानक से पेड़ की बड़ी डाल गुरदीप सिंह उर्फ पप्पू के उपर आ गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन मे लोगो ने उन्हे टीएमएच अस्पताल मे भर्ती करवाया जहा उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है