FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची से जुगसलाई तक निकलेगी भव्य निशान शोभा यात्रा तीन मार्च को

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति जुगसलाई जमशेदपुर द्धारा हर साल की तरह इस साल भी फाल्गुन माह में तीन मार्च शुक्रवार को बाबा श्याम की भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी। साकची बाजार शिव मंदिर से संध्या 07.30 बजे शोभा यात्रा निकलेगी, जिसमें 2500 से अधिक श्रद्धालु हाथों में श्री श्याम बाबा का निशान लेकर चलेंगें। जुगसलाई सात मंदिर पहुॅचकर बाबा श्याम को निशान चढ़ायेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर कूपन का वितरण किया जा रहा हैं। इस संबंध में समिति की एक बैठक जुगसलाई शिव घाट रोड़ स्थित श्री श्याम पटट खंडेलवाल भवन में कार्यक्रम संयोजक विमल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विमल ने आगे बताया कि तीन मार्च शुक्रवार को दोपहर में तीन बजे से 11 जोड़ों द्धारा निशान की पूजा साकची बाजार शिव मंदिर में की जायेगी। इससे एक दिन पहले 2 मार्च गुरूवार को लगभग 300 से अधिक महिलाओं द्धारा बाबा श्याम के नाम का मेंहदी उत्सव जुगसलाई शिव घाट रोड़ स्थित श्री श्याम पटट खंडेलवाल भवन में मनाया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से पुनम अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुनीता कसेरा, मधु अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, नीतेश अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, रितेश पारिक, अरविंद मोदी, संदीप बरवालिया, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button