FeaturedJamshedpurJharkhand
डॉ संजय गीरि ने किया आधा दर्जन गांवों में झंडातोलन
मानुषमुड़िया के सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.इस दौरान सुबह को स्कूल मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जो गांव मुड़ा से होते हुए पूरा गांव घूम कर पुन स्कूल में सम्पन्न हुई. इस दौरान अतिथि के रूप में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी उपस्थित थे.
उन्होंने झांकी के साथ पूरे गांव घूमकर स्कूल में आकर झंडातोलन किया.इस दौरान उन्होंने जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र,जयपुरा स्वास्थ्य केंद्र ,दूध कुंडी मध्य विद्यालय,खांडामौदा केसीसी संस्कृत विद्यालय में शमिल होकर ध्वजारोपण किया तथा जयपुरा ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में शामिल होकर वार्षिक खेलकूद का बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया.मौके पर खांडामौदा के मुखिया पंचानन मुंडा,बिधान चंद मांडी,राकेश दास,अनिमेष साहू,कांचन महापात्रा, बिशाल कुमार आदि उपस्थित थे.