FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉ संजय गिरी ने स्कूल में बोरिंग कराकर पानी टंकी सह पाइपलाइन कनेक्शन प्रदान किया

बहरागोड़ा । मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने उपस्थित बुजुर्गों तथा ग्रामीणों के हाथों पानी टंकी सह पाइपलाइन कनेक्शन का नारियल फोड़कर व फीता काटकर शिलान्यास किया। बताया गया कि बीते दिनों स्कूल में पानी टंकी नहीं होने के कारण बच्चों को पानी पीने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों को घर से पानी लाकर स्कूल में पीना पड़ता था। इस स्थिति को देखते हुए डॉ संजय गिरी ने स्कूल में बोरिंग कराकर पानी टंकी सह पाइपलाइन कनेक्शन का व्यवस्था करवाया जहाँ पर अब बच्चों को पानी की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मालूम हो की मानुषमुड़िया गांव के दस हजार लीटर जलमीनार बीते एक साल से खराप पड़ा हुआ है। इसमें ग्रामीणों को पानी के लिए काफी समस्या हो रहा है. कई ग्रामीणों ने कहा जब जल मीनार ठीक थी तब 110 घरों को सुबह और शाम पानी मिल जाती थी। मौके पर राशू भुइयां,सुभम भोल, सपन मन्ना, गौरब भोल, चंचल मंडल, मुनमुन साहा, सोदेश भोल, मोनी भोल, बिशाल कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button