FeaturedJamshedpurJharkhand
डॉ संजय गिरी ने चाकुलिया विधानसभा में जरूरतमंदों को दिया कंबल
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत अमलागोड़ा गांव के सबर टोला में शनिवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने अमलागोड़ा गांव के सबर टोला, गौड़ टोला और आदिवासी टोला में 102 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने सबरों से अपील किया कि वे शराब का सेवन ना करें और अपने- अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें।
कहा कि शराब की सेवन से घर और परिवार बर्बाद होता है। संजय गिरी ने बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण भी किया। कहा की सेवा ही धर्म है.बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम इस क्षेत्र में जारी रहेगा. मौके पर प्रकाश महाकुड़, तरुण बेरा, विशाल परिहारी, झंडू महाकुड़, महेंद्र सबर, मेथरा सबर उपस्थित थे।