FeaturedJamshedpurJharkhand
डॉ अजय को त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने दी बधाई
जमशेदपुर।।पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी विद्युत प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय सोनारी स्थित बेलपत्र अपार्टमेंट मैं संपन्न हुई. बैठक में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा का प्रभारी बनाए जाने पर प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजू वर्मा उर्फ राजेश, कार्यवाहक उपाध्यक्ष आशीष कुमार, संगठन सचिव कुमार कौशल, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जयदीप कुमार वर्मा व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ अजय कुमार को बधाई दी। इस मौके पर प्रकोष्ठ के द्वारा लड्डू वितरण भी किया गया. चेयरमैन राजू वर्मा उर्फ राजेश ने कहा कि डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में नागालैंड सिक्किम एवं त्रिपुरा से अच्छा एवं प्रभावपूर्ण परिणाम सामने आएगी।