FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉ० उरांव के निधन पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी

जमशेदपुर । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की ओर से उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने डॉ० करमा उरांव के न्यू मोरहाबादी आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन दिल्ली प्रवास पर हैं।


डॉ० उरांव के निधन की दुःखद खबर सुनते ही मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना में कहा है कि “महान शिक्षाविद तथा आदिवासी उत्थान के प्रति हमेशा सजग रहने और चिंतन करने वाले डॉ० करमा उरांव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। डॉ० करमा उरांव जी से कई विषयों पर मार्गदर्शन मिलता था। उनके निधन से आज मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

Related Articles

Back to top button