FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉक्टर संजय गिरी ने जिला से लेकर प्रखंड तक परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जमशेदपुर । बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू में जिला से लेकर प्रखंड तक परचम लहराने वाले टॉपर विद्यार्थियों को बुधवार देर शाम संपूर्ण मानवता कल्याण संघ ने सम्मानित किया। संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरि विद्यार्थियों के आवास पर जाकर शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय खंडामौदा के सौरव बेरा, प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुरा के चंदना प्रधान, प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा के महेश चंद्र खाटुआ तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के श्रेया बंध को शिक्षण सामग्री दी। साथ ही उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर संजय गिरि ने कहा कि बहरागोड़ा प्रखंड के छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक एवं इन्टर की परीक्षा में परचम लहराया है। सभी मेधावी विद्यार्थियों के प्रति अपनी शुभकामनायें प्रकट की। उन्होंने कहा कि ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी मेधा तथा प्रतिभा के बल पर देश का मान बढ़ायेंगे।

Related Articles

Back to top button