FeaturedJharkhandKashmir

डेवलपमेंट सेंटर की ओर से लघु ऋण वितरण के तहत 40 महिलाओं के बीच 1200000 ऋण वितरण

जमशेदपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) से संबद्ध ‘‘स्वावलंबी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एस.जे.एम.डी.सी.)’’ के द्वारा लघु ऋण वितरण कार्यक्रम सेंटर के स्थानीय कार्यालय, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित कर 40 महिलाओं के बीच 12 लाख रूपये का लघु ऋण वितरित किया गया। यह जानकारी सेंटर के निदेशक अशोक गोयल ने दी। उन्होंने कहा पिछले 11 वर्षों के दौरान लगभग तीन हजार से अधिक महिलाओं के बीच लघुऋण वितरित किया जा चुका है। जिसका महिला सदस्यों ने लाभ उठाकर छोटे-छोटे कार्य करने शुरू किये और स्वावलंबी बनकर अपने परिवार में आर्थिक सहयोग कर रही है।

कार्यक्रम में सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस लघु़़ऋण का उपयोग वे अपनी घरेलू कार्यों में न कर छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर समाज के अन्य महिलाओं को इसके लिये प्रेरित करें।
कार्यक्रम में सेंटर के निदेशक एवं स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय सहसंयेाजक बंदेशंकर सिंह ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के अंतर्गत चल रहे इस प्रकल्प से मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान स्वावलंबी भारत अभियान को बल मिल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान को समूचे भारत में विभिन्न सहायक संगठनों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।
लघु़़ऋण वितरण कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के सहसंयोजक अमित मिश्रा ने मंच संचालन करते हुये कार्यक्रम की शुरूआत की और कार्यक्रम के अंत में स्वजाम के विभाग संयोजक राजकुमार साह ने किया।
इस दौरान कौशल शर्मा, बिजय सिंह, राकेश पांडेय, मुकेश कुमार, रविशंकर मिश्रा, देवी प्रसाद के अलावा काफी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button