डेंगू को लेकर नगर निगम अलर्ट
प्रयागराज : डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सफाई और फागिंग अभियान को तेज करने के साथ युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मलेरिया का छिड़काव कराया गया है। डेंगू के प्रकोप से बचाव को लेकर दारागंज के हर गली मुहल्ले में फागिंग कराया जा रहा है साथ ही जल जमाव वाले जगहों पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है । इस बावत स्थानीय पार्षद रंजीव निषाद ने बताया कि डेंगू व अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए हम सभी सफाई कर्मचारियों के द्वारा फागिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर के अलावा छिड़काव जगह – जगह किया गया । दारागंज के गली मोहल्ले में फागिंग कराई गयी । इंस्पेक्टर शिवेश तिवारी ने बताया कि डेंगू की बीमारी काफी तेजी से अपना पांव पसार रही है, इस वजह से हमारे द्वारा जगह – जगह छिड़काव और फागिंग कराया जा रहा है I डेंगू जैसी बीमारी से बचाव को लेकर दारागंज के सभी मुहल्ले तथा गली नाली आदि अन्य जगहों पर छिड़काव किया गया ताकि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके ।