ElectionFeaturedJharkhandPolitics

डुमरी उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही किडनैपिंग,बाबूलाल का झामुमो पर बड़ा आरोप

रांची(RANCHI):डुमरी उप चुनाव में पांच तारीख को मतदान होना.लेकिन इससे पहले NDA गठबंधन ने INDiA गठबंधन के।कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि झामुमो कार्यकर्ता अब भाजपा कार्यकर्ताओं की किडनैपिंग करने में लगे है.साथ ही पुलिस पर भी टूल किट की तरह काम करबे का आरोप लगाया.

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी चुनाव के प्रचार में एक सप्ताह रह कर वहां के जनता के हाल को जानने की कोशिश है.इस दौरान जनता के बीच एक बदलाव की लहर दिख रही है.हेमन्त सोरेन की सरकार को चार साल हो गए लेकिन जनता के हित का कोई काम नहीं किया.यही कारण है कि जनता जनता इस सरकार से उभ चुकी है.

जनता का आक्रोश देख INDIA गठबंधन के लोग बौखला गयी है.इसी में BJP के दो कार्यकर्ता मथुरा सोरेन और जय प्रकाश मंडल को भोला सिंह और तकेश्वर सिंह ने किडनैप कर लिया.दोनों का कही कोई पता नहीं चल रहा है.बाबूलाल ने सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आरही है.वैसे ही झामुमो की गुंडागर्दी बढ़ गई है.ऐसा ही हाल रहा तो NDA के लोग कमज़ोर नहीं है.ऐसा ही चलता रहा तो वहां हालात बिगड़ सकते है.इसके लिए जिम्मेवार पुलिस और स्थानीय प्रशासन होगा.पुलिस डुमरी टूल कीट के जैसा काम कर रही है.

Related Articles

Back to top button