FeaturedJamshedpurJharkhandNational
डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी के जीत की खुशी कांग्रेसियों ने बांटा लड्डू
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला सचिव ए आर कैलाश के नेतृत्व आतिशबाजीें के साथ बेबी देवी की जीत के उपलक्ष्य में कदमा रंकिणी मंदिर के समीप लड्डू वितरण कर डुमरी विधानसभा के समस्त निवासियों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंगलिश में एक कहावत है कि मारनिन्ग शोस द डे और आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में इंडिया गठबंधन की बहुमत से सरकार गठित किया जाएगा। लड्डू वितरण समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नटू जिला सचिव बापी साहू भाई , महासचिव बीरेन्द्र पाण्डेय युवा नेता सुनील प्रसाद एवं सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।