बोकारो;डुमरी उपचुनाव में प्रचार में जाने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की प्रेस वार्ता, अर्जुन मुंडा का बयान राज्य सरकार के कारण राज्य की छवि हो रही है खराब, उपचुनाव में लोगों को सत्ता के खिलाफ वोट करने की कर रहे हैं अभी ताकि राज्य में आगे बने भाजपा के नेतृत्व में सरकार, वन नेशन वन इलेक्शन पर अर्जुन मुंडा का बयान कहा देश में इसको लेकर चर्चा शुरू हुई है लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है चर्चा होगी तभी इसका कोई सार्थक फल निकलेगा 1967 से पहले देश में थी इस तरह की चुनावी प्रक्रिया, राज्य में सुखार को लेकर अर्जुन मुंडा का बयान, कहा सरकार को करनी चाहिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रबंधन पर देना चाहिए जोर, राज्य सरकार केंद्र सरकार से भी ले सकती है सहायता.