डी-क्लब के निःशुल्क शिविर में 41 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
जमशेदपुर। साकची जुबिली पार्क गेट के सामने रविवार की सुबह मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए डी-क्लब (निःशुल्क मधुमेह, रक्तचाप एवं वजन जांच शिविर) का आयोजन किया गया, जिसमे 41 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। मौके पर प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्वास्थ एवं मिशन कैंसर जागृति संयोजक पारुल चेतानी ने सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया और बताया कि देश में लगभग 7 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसीत है। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगो में मधुमेह संबंधित जागरूकता एवं डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज संभव है। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत 6 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। शाखा के स्वास्थ संयोजक विकाश अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क मधुमेह नियमित जांच से लोगों में जागरूकता आती है एवं समय रहते इसका उपचार किया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सचिव निलय अग्रवाल, भारत अग्रवाल, अजय चेतानी, यश चौधरी, मनीष अग्रवाल, मोहित शाह आदि मौजूद थे।