डीसी और डीडीसी ने विकासात्मक योजनाओं का किया निरीक्षण
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में मंझारी, कुमारडुंगी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारी के द्वारा मंझारी के पिल्का पंचायत के बालकण्ड गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना में संपादित कार्यों का जायजा लिया गया। इस क्रम में उपस्थित लाभुक से योजना तहत मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए लाभुक के कार्यों का सराहना किया गया। इसके उपरांत पदाधिकारी के द्वारा कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत बाईहातु में लाभुक चरण बागे की जमीन पर बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना व बिरसा हरित ग्राम योजना तहत आम बागवानी और लाभुक उपेंद्र बागे की जमीन पर संचालित आम बागवानी के कार्यों का अवलोकन किया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा मौके पर ही उपेंद्र बागे की जमीन पर संचालित आम बागवानी के कार्य स्थल का जांच करवाते हुए संचालित कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा बाईहातु गांव में लाभुक हेलेन सिरका के जमीन पर जिला कृषि कार्यालय के तत्वाधान पर संचालित पायलट प्रोजेक्ट सोलर लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम तहत संपादित कार्यों का भी जायजा लिया गया।