डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
जमशेदपुर। फेयर प्राईस डीलर्स शाँप एसोसिएशन पूर्वी सिहंभूम जिला की एक बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गयी। साथ ही जिला कमिटी मे कोष का गठन कर सभी क्षेत्र के डीलरो से 100 रुपये प्रत्येक माह का सहयोग प्राप्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ताकि डीलरों के हित मे संगठन के माध्यम से आगे कार्य किया जा सके। बैठक साकची स्थित एक होटल में मोहन साव पारस की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए संगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद गुप्ता ने कहा कि आज की बैठक मे किसी कारण वश कोई सदस्य उपस्थित नहीं हो पाया, वे सभी सदस्य अगली बैठक में जरूर उपस्थित हो। अगली बैठक एक से पाँच सितंबर के बीच होगी, जिसकी जानकारी फोन एवं सोशाल मीडिया के माध्यम से सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को दे दी जाएगी। अगली बैठक मे प्रदेश कमिटी के पदाधिकारी के भी आने की संभावना हैं। बैठक मे प्रमुख रूप से टेकचंद मोराल, उदय प्रताप सिंह, एस एफ हासमी, रामवृक्ष सिंह, प्रमोद गुप्ता, रामजी लाल शर्मा, उदय कुमार सिंह, विनोद साव, गोपीचंद साहू समेत अनुभाजन क्षेत्र के सभी प्रखंडो से आये हुये प्रतिनिधि मौजूद थे।