गुवा। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे भारत देश के नोबेल पुरस्कार विजेता चर्चित वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन का जयंती पूरे उत्साह एवं हर्ष के साथ स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया । इस अवसर पर निरंतर 7 नवंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक सीवी रमन का जयंती मनाते आ रहे प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा चन्द्रशेखर वेंकट रमन का जन्म 7 नवम्बर, 1888 को तमिलनाडु राज्य में तिरुचिरापल्ली नगर के निकट तिरुवनईकवल नामक गाँव में हुआ था । इनके पिता का नाम चन्द्रशेखर अय्यर एवं माता का नाम पार्वती अम्माल था । इस अवसर पर स्कूल के भौतिकी विजान शिक्षक श्रवण कुमार पांडेय ने कहा कि वैज्ञानिक सीवी रमन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उनके कष्टमय व जीवन उपलब्धि पूर्ण जीवन से सीख ले हर बच्चे को विज्ञान के दिशा में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए प्रयानशील रहना चाहिए । वैज्ञानिक वेंकट रमन के पिता भौतिक विज्ञान एवं गणित के विद्वान थे एवं विशाखापत्तनम में प्राध्यापक के पद पर नियुक्त थे । अतःपिता के प्रेरणा से सीवी रमन भारत देश के एक चर्चित वैज्ञानिक बने एवं देश को स्कैटरिंग आफ लाइट के संदर्भ में अपनी खोज दे, पूरे विश्व को चकाचौंध कर दिया l
Related Articles
मानगो में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
December 22, 2024
टेल्को मंडल में भाजपा के सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ, विधायक पूर्णिमा साहू ने घर-घर संपर्क कर सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
December 22, 2024
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संघ का संकल्प- अमरप्रीत सिंह काले
December 22, 2024