डीएपी खाद के लिए कतार मे लग रहे किसान साधन सहकारी समितियों पर खत्म हुई डीएपी।निजि दुकानो पर ओने पौने दाम पर खाद लेने को मजबूर है किसान
नेहा तिवारी
प्रयागराज- डीएपी खाद पाने के लिए किसानो को लाइन मे लगना पड़ रहा है। शिवराजपुर साधन सहकारी समितियो पर डिएपी खाद पर्याप्त मात्रा मे ना होने के कारण किसान मयूस नजर आ रहे है।किसान गेहू राई चना आदि की बोवाई नही कर पा रहे है डीएपी खाद ना होने के कारण किसान अधिक परेसान हो रहे है। वही निजि दुकानदारो के मनमाने मूल्य मे डीएपी लेने को मजबूर है, वही ओने पौने दाम से किसान का आर्थिक बजट भी गड़बडा़ रहा है। इस समय गेहू की बोवायी का समय चल रहा है । इसे लेकर किसानो ने अपने खेत भी तैयार कर लिए है, मगर डीएपी खाद सहकारी समिति मे ना होने के कारण किसानो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वही दूसरी तरफ साधन सहकारी समितियों पर डीएपी न होने के कारण किसान प्राइवेट दुकानो से खाद खरीदने को मजबूर है। तो वही प्राइवेट दुकानदार इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे है और सौ रु0 वाली डीएपी की बोरी 14 सौ व 1450 रू0 तक मे दे रहे है। इससे किसानो का आर्थिक बजट खराब हो रहा है। शंकरगढ़ बाजार के कुछ निजि दुकानदार डीएपी की खाद की बोरी 14 सौ से लेकर 1450 रू0 मे दे रहे है। खेत की नमी बचाने के लिए इतनी धनराशि मे डीएपी खाद किसानो को मजबूरी मे खरीदनी पड़ रही है।