FeaturedJamshedpurJharkhandNational
डायन कुप्रथा उन्मूलन का नया दृष्टिकोण और अभियान
Jamshedpur.
डायन कुप्रथा अंधविश्वास से ज्यादा अपराधिक षड्यंत्र का मामला है। डायन नहीं हैं। डायन बनाने वाले हैं। जिनको पहचान कर दंडित करने से डायन कुप्रथा जड़मूल समाप्त हो सकता है और निर्दोष महिलाओं पर अन्याय, अत्याचार, शोषण बंद हो सकता है। इसमे पुलिस- प्रशासन की संवेदनशीलता और सक्रियता औषिधि का काम कर सकती है।
पद्यश्री छुटनी महतो के साथ मिलकर आदिवासी सेंगेल अभियान सालखन मुर्मू के नेतृत्व में 3 अगस्त 2023 और 4 अगस्त 2023 को क्रमशः सराईकेला और जमशेदपुर से उपरोक्त अभियान को शुरू करेगा। सभी महानुभाव और संगठनों का सहयोग प्रार्थनीय है। सबका स्वागत है। सांकेतिक धरना, प्रदर्शन, रैली आदि आयोजित कर संबंधित जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को सहयोगार्थ 5 सुझावों वाला ज्ञापन- पत्र दिया जाएगा।