FeaturedJamshedpurJharkhand

ठेका मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी 500 रुपये तय करें मुख्यमंत्री : रमेश मुखी

जमशेदपुर: झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव श्री रमेश मुखी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ठेकेदारी प्रथा के तहत साफ-सफाई करने वाले मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल झारखंड मुक्ति मोर्चा घाटसीला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित कार्यालय में जाकर एक मांग पत्र विधायक प्रतिनिधि विक्रम के हाथ में सौंपा गया जिसमें दिनांक 01/05/22 को मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को दिया गया था उससे संबंधित एक पत्र दिया गया जिसमें न्युनतम मजदूरी 500 रूपए मूल दर मुख्य मांग है साथ ही साथ श्रम कानूनों में जो भी लाभ है जैसे, पहचान पत्र, हाजरी कार्ड, वेतन स्लिप, बोनस, ईएसआईसी, छुट्टी का पैसा आदि से वंचित रखा जा रहा है से संबंधित है।
मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल इस तरह से है करन हेमब्रम, मुखी, सबीता मुंडा,शान्ती , संतोष मुखी, रामदास करूवा, भरत बहादुर, लबोधन माहतो, प्रभाकर, सागर,धिरज, बिक्की आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button