ट्रैफिक पुलिस को एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देश पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की
जमशेदपुर। जुगसलाई रेट पेयर्स एसोसिएशन एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर ट्रैफिक जांच के नाम पर लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस को दिए गए दिशा निर्देश पर तथा महिला एवं बुजुर्गों को जांच के लिए नहीं रोकने के आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
साथ ही उन्होंने सुझाव दीया हैं कि जो लोग हेलमेट चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं उनसे जुर्माना लेने के बजाय उन्हें नया हेलमेट खरीद कर दिखाने एवं रसीद लाने को कहा जाए। उसके बाद उसे छोड़ा जाए। वर्तमान में हेलमेट चेकिंग में पकड़े जाने पर जो लोग जुर्माना तो देते हैं परंतु इसके बावजूद वे हेलमेट नहीं खरीदते हैं। यह लोगों की मानसिकता बन गई है।
इस कार्रवाई से इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोगों पर अंकुश भी लग सकेगा। सरदार शैलेंद्र सिंह ने ट्रैफिक पुलिस से आर्म्स चेकिंग भी करवाई जाए ताकि क्राइम कंट्रोल किया जा सके।