FeaturedJamshedpurJharkhand
टोनी हत्याकांड का आरोपी अविनाश सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
जमशेदपुर । ओलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास दिनांक 15़ 11़ 2024 को रात्रि करीब 12:00 टोनी सिंह नामक व्यक्ति को अविनाश सिंह , उत्तम मंडल , नीतीश पोद्दार और अन्य तीन चार व्यक्तियों के द्वारा गोली मारा गया जिसमें टोनी सिंह की मृत्यु इलाज के क्रम में टाटा मेन अस्पताल में हो गया थी आज इस कांड का आरोपी अविनाश सिंह ने जमशेदपुर न्यायालय में अपने अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह के साथ समर्पण कर दिया।