FeaturedNationalSportsWorld

टोक्यो ओलंपिक: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में।

Pv sindhu quatar final

पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं हैं और इस बार पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद ओर बढ़ गई है। उन्होंने महिला सिंगल्स में ग्रुप जे के पहले मैच में इजराइल की केसेनिया पोलिकारपोवा को महज 28 मिनट में ही 21-7, 21-10 से हराई थी।

क्वाटर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला जापान की ए.यमगुची के साथ है।

Related Articles

Back to top button