FeaturedJamshedpurSportsWorld
टोक्यो ओलंपिक:भारतीय हॉकी टीम (पुरुष)49 साल बाद खेलेगी सेमीफाइनल क्वाटर फाइनल में ब्रिटेन को 3-1 से हराया।
टोक्यो ओलंपिक में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 3-1से हरा कर सेमि फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अभी तक 5 मैच जीत चुकी है।जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा ।
कप्तान मनप्रीत सिंह की टीम 49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुचाने में सफलता हासिल की है भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद पहली बार अंतिम 4 में अपनी जगह बनाई है। भारत ने 1980 के बाद से हॉकी में अभी तक कोई मेडल नही जीता है सेमीफाइनल में भारत का टक्कर विश्व चैंपियन रैंक नंबर 1 टीम बैल्ज़िम से होगी ।