टोंटो थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से मलेरिया डेंगू की बीमारी से पीड़ित 22 बच्चों को चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
चाईबासा : प०सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र टोंटो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के ड्रॉपआउट बच्चों जो कि स्पायर संस्था , दुन्दुचु में अध्यनरत है । डेंगू , मलेरिया की शिकायत को लेकर इक्कीस बच्चों को बुधवार दोपहर लगभग एक बजे ईलाज के लिए सदर अस्पताल , चाईबासा ओपीडी लाया गया है । सदर अस्पताल, चाईबासा प्रबंधन द्वारा यथोचित पहल नहीं किए जाने की सूचना पर मामलें पर संज्ञान लेते हुए सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां ने सदर अस्पताल चाईबासा पहुँचकर डीपीएम विजय कुमार से समन्वय स्थापित कर समुचित चिकित्सा व्यवस्था का मांग किया, जिसके बाद देर शाम लगभग सात बजे ओपीडी में सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां के प्रयास से वी.बी.डी.पदाधिकारी डॉ. मीना कालुण्डिया की मौजूदगी में रक्त जांच आदि चिकित्सीय पहल प्रारंभ किया गया ।
रक्त जाँच के परिणाम में जिस विद्यार्थी का मलेरिया पॉजिटिव निकलेगा उनको भर्ती कर चिकित्सा किया जाएगा ।
मौके पर आईडीएसपी अजमत अजीम , एफएलए मनीष सिन्हा , मलेरिया सलाहकार शशि भूष। महतो , शिक्षक बबलू कुदादा , जीपीसीएम सुरेश हेम्ब्रम , बामे लागुरी , इंचार्ज सन्नी सिंकु।