FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को रॉकेट पार्क में पतंजलि युवा भारत द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन

जमशेदपुर । पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में टेल्को रॉकेट पार्क के योग कक्षा में विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग से पधारे पतंजलि पूर्णकालिक सेवाव्रती योग विस्तारक प्रमोद कुमार ने उपस्थित योग साधकों को योग के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिदिन योग करने व कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह जमशेदपुर जमशेदजी टाटा के पुरुषार्थ के वजह से इस्पात नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है उसी तरह यहां योग के कार्यक्रम इस तरह से हो ताकि यह नगरी योग नगरी के रूप में भी विश्वविख्यात हो जाए। उन्होंने जमशेदपुर डिमना स्थित पतंजलि वैलनेस सेंटर की सेवाओं की तारीफ करते हुए इसके विस्तार के लिए हर संभव व समुचित प्रयास किए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर पतंजलि के सुप्रसिद्ध वैद्य डॉ मनीष डूडिया भी उपस्थित थे। उन्होंने विशेष रूप से किडनी संबंधित रोगों के कारण, लक्षण और उससे बचने के उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में भी किडनी रोगियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, अब तो यह बीमारी छोटे-छोटे बच्चों में भी देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पर्याप्त नींद, समुचित आहार और समुचित योग प्राणायाम से इन रोगों से बचा जा सकता है। पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने इंटीग्रेटेड योग पैथी की जानकारी देते हुए योग के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा के छोटे-छोटे उपाय बताएं। नरेंद्र कुमार ने जलनेति, नस्य, अभ्यंग एवं विभिन्न प्रकार के क्वाथ के उपयोग की विधि समझाया। वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने प्राणायाम एवं सूक्ष्म व्यायाम का प्रशिक्षण दिया। महिला योग प्रशिक्षक बबीता देवी ने ध्यान के महत्व को समझाया वहीं युवा योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह ने उष्ट्रासन,शशकासन,सिंहासन, हास्यासन एवं ताली वादन का अभ्यास कराते हुए कहा कि जीवन में खुशियों के अवसर को खोजना पड़ता है। अतः हमें हमेशा प्रसन्न चित्त रहना चाहिए, यही योग का मूल है। जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने अपने मनमोहक भजनों से सभी योग साधकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। योग सत्र की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ तालीवादन करते हुए तुलसी के पौधे में जल देकर किया गया। मीडिया कवरेज अशोक शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रॉकेट पाक योग कक्षा के संचालक शिव प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगेंद्र पांडे, अतुल चंद्र गोराई, एस. करुणानिधि, सुधीर थापा, प्रिया झा,उषा देवी, बम बहादुर सिंह, वेंकटेश्वर नारायण तिवारी, वंशिका, गोविंद सिंह, सौरभ कुमार, हरिहर राय, ममता कुमारी, मीनू झा,राजेश कुमार लाल,अनिता तिवारी, शांति सिंह एवं राम पलक चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button