FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को रिक्रिएशन क्लब पतंजलि योग कक्षा ने निकाला तिरंगा यात्रा

विश्व कल्याण की भावना से किया गया टेल्को से माता वैष्णो देवी धाम गालूडीह तक की यात्रा

जमशेदपुर। वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा के नेतृत्व में टेल्को रिक्रिएशन क्लब पतंजलि योग कक्षा के साधकों ने टेल्को से गालूडीह स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक की तिरंगा यात्रा निकाली, जहां सभी योग साधकों ने माता वैष्णो देवी से विश्व कल्याण की कामना की। तिरंगा यात्रा का दिशा निर्देशन झारखंड योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के अनुभवी योग रेफरी श्री अजय कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि पतंजलि परिवार धर्म में आस्था रखने वाला देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत संगठन है। धर्म और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना से ही हम विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य योग साधकों में अपने धर्म के प्रति और राष्ट्र के प्रति पहले से ज्यादा प्रेम विकसित करना है। तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन में नमिता साहू, अमरनाथ, प्रशांत कुमार साहू, सुनताली देवी, कल्याणी गोराई, झुमा भट्टाचार्य, उर्मिला शर्मा, नारायण चंद्र शील, मनीष कुमार सिंह, झरना शील, शिवप्रसाद सिंह और आकृति कुमारी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button