FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को में मीना सिन्हा के आवास पर मनाया गया होली मिलन समारोह


जमशेदपुर। श्रीमती मीना सिन्हा के आवास टेलको रोड नम्बर 1 पर होली मिलन का भव्य आयोजन किया गया ।
इस होली मिलन मे मीना सिन्हा ने बहुत सी महिलाओ को आमन्त्रित की थी। कुछ महिलाए जो समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करती है उन्हे अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया, जिसमें 20 महिलाये शामिल थी। इस होली मिलन समारोह में लगभग 70 महिलाए शामिल हुई। साथ ही होली के पारम्परिक गीत संगीत नाच गाना का भी बडा आनन्द आया। अन्त मे होली की पारम्परिक पकवान पुआ पुडी सब्जी दही बडे कोल्डरिक आइसक्रीम आदि का आनंद उठाया। हम सभी मीना सिन्हा के इस आयोजन के लिए हृदयतल से आभार प्रकट करते है। साथ ही ईश्वर से मनाते है वो हर साल इस तरह का आयोजन करे और हम शामिल हो।

Related Articles

Back to top button