FeaturedJamshedpurJharkhand

निजी भवन अवैध बता कर तोड़ना असंवैधानिक : सरफराज हुसैन

जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में अवैध बूचड़खाना के नाम पर भवन को तोड़े जाने का कड़ा विरोध किया है। इस की कड़ी नींदा की है और प्रशासन की इस कार्य को हिटलरशाही कदम बताया है । श्री हुसैन ने कहा पुलिस अदालत नहीं निजी भवन अवैध बता कर तोड़ना असंवैधानिक है। फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन से इस घटना पर कुछ सवाल पूछा है। किस ने यह चिन्हित किया के यह बूचड़खाना है। यदी वह अवैध बूचड़खाना था तो किस पशु पक्षियों का अवशेष मिला और क्या क्या बरामदगी की गई। अगर किसी संगठन के आरोप ओर चिन्हित करने से यदी वह भवन अवैध हो जाता है तो सरकार ने उस संगठन को किस अधीकार से मान्यता दी।
भवन मालिक को ना नोटिस दिया गया ना ही पक्ष रखने का समय दिया गया इतनी जल्दबाजी क्यूँ प्रशासन की करवाई संदेह के घेरे में
पूरे जिले में केतने बूचड़खाना है प्रशासन सार्वजनिक करे।
एक खास समुदय को टारगेट कर भेभीत ओर पडताडित करना बंद करें प्रशासन अन्यथा हम सड़को पर उतरने के लिए हम तैयार है।

Related Articles

Back to top button