FeaturedJamshedpurJharkhand

टेल्को भुवनेश्वरी मन्दिर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान की दुर्दशा और खराब रखरखाव पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने जताई चिंता

जमशेदपुर अक्षेस से सौंदर्यीकरण कराने का आग्रह


जमशेदपुर। टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद स्मृति उद्यान के खराब रखरखाव और अधूरे कार्यों को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, जमशेदपुर पूर्वी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास साहू, और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से सौंदर्यीकरण और आवश्यक सुधार कार्यों के लिए तत्काल पहल करने का आग्रह किया।

अंकित आनंद ने ट्वीट कर बताया कि उद्यान में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा स्थापित है, लेकिन रखरखाव और स्वच्छता की स्थिति दयनीय है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व उद्यान को दुरुस्त करना चाहिए । उन्होंने झारखंड पर्यटन सूची में भुवनेश्वरी मंदिर के महत्व को रेखांकित करते हुए स्थल के भौतिक निरीक्षण और सौंदर्यीकरण की अपील की।

भाजपा नेता ने कहा कि, उद्यान को क्रियाशील और आकर्षक बनाने के लिए नियमित देखरेख, लाइटिंग और विस्तार की जरूरत है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को लाभ हो सके।

Related Articles

Back to top button