FeaturedJamshedpur

टेल्को गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय में हरे कृष्णा फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ


जमशेदपुर;हरे कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ टेल्को स्थित गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय में किया गया। दुर्गा पूजा के अवकाश के अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित इस निःशुल्क योग शिविर का उद्घाटन विद्यालय के सचिव संतोष सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान एवम् टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा एवम् पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में योगा फिजिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव नाहा एवं संस्था के अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थे । शिविर के संचालक निरंजन सिंह ने बताया कि यह शिविर तीन दिनों तक प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक टेल्को गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय प्रांगण में चलेगा जिसमे अन्य विद्यालय के बच्चे भी निःशुल्क भाग ले सकते है। इसमें बच्चों को योगासन प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है l योग के द्वारा खुद को एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए जा रहे हैं ताकि जिससे स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण हो सके।

Related Articles

Back to top button