टेल्कोन गेट से टेल्को साउथ गेट की ओर जाने वाली सड़क पर हल्की बारिश से जलजमाव, भाजमो कार्यकर्ताओं ने विधायक सरयू राय को कराया अवगत
जमशेदपुर: शुक्रवार को फिर टेल्कोन गेट से टेल्को साउथ गेट की ओर जाने वाली सड़क पर कुछ छण के बारिश के बाद ही भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। स्थानीय भाजमो कार्यकर्ताओं ने जलजमाव क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को अवगत कराया। इसके पश्चात विधायक सरयू राय के निर्देश पर जमशदेपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर त्वरित कारवाई के लिए कहा गया। तब जाकर कंपनी द्वारा आनन-फानन में मोटर लगाकर पानी का निकास करवाया गया।
मालूम हो कि विगत दिनों विधायक सरयू राय के द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ उपर्युक्त स्थल पर 4 उद्योगों के भारी वाहनों का आवागमन बाधित कर उक्त जलजामव की समस्या का स्थायी समाधान करने की माँग की थी। इसके बाद जुस्को के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि 15 दिनों में उक्त समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा। परंतु आज जब थोड़ी देर के बारिश से ही स्थिति वैसी की वैसी रही जिसका अस्थायी निष्पादन क्षेत्र के भाजमो कार्यकर्ताओं के सक्रिय प्रयास हो पाया। और नागरिकों का आवागमन सड़क पर से शुरू हुआ। इससे साफ झलकता है कि कंपनी अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और नागरिकों की सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है।
जलजमाव स्थल पर विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो के जिला मंत्री राजेश झा, लक्ष्मीनगर मंडल के अध्यक्ष विनोद राय, नवीन कुमार, अनिल प्रकाश, राजु सिंह, रमाकांत सिंह आदि मौजुद थे।