FeaturedJamshedpurJharkhand

टूइलादुगरी गुरुद्वारा में दोपहर 12:00 बजे के पहले आनंद कारज की रसम अदा की गई

जमशेदपुर ।समाज सुधार हेतु सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बनाए गए नियमों का असर आज गुरुद्वारा साहब टोलादुगरी में देखने को मिला जहां बोकारो थर्मल से आया हुआ लड़का पक्ष बलदेव सिंह दूल्हा मलकीत सिंह एवं टोयला दुगरी निवासी लड़की पक्ष नरेंद्र सिंह दुल्हन परमजीत कौर दिन के 11:30 बजे गुरुद्वारा साहब में पहुंचकर गुरु मर्यादा अनुसार आनंद कारज की रस्म अदा की गई ज्ञातव्य है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दोपहर 12:00 बजे तक आनंद कारज की रस्म करने का आदेश दिया गया है अगर आनंद कारज की रसम 12:00 पूर्ण नहीं होती है तो लड़के पक्ष पर ₹5000 का जुर्माना गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को देना होगा इन दोनों परिवारों ने सभी नियमों का पालन करते हुए आनंद कारज की रसम अदा की है टूइलादुगरी गुरुद्वारा के प्रधान सुखराज सिंह ने अपनी देखरेख में इस विवाह की रसम अदा करवाई है उन्होंने दोनों पक्षों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है इस मौके पर महासचिव परमजीत सिंह विकी हरदीप सिंह रणजीत सिंह सेंट्रल सीख स्त्री सत्संग सभा की संरक्षक दलवीर कौर आदि कई लोग उपस्थित थे इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने वर वधु के परिवार को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है तथा प्रधान सुखराज सिंह राजा की भूरी भूरी प्रशंसा की है

Related Articles

Back to top button